दुनिया की सबसे महंगी कारें-2017
एक अच्छी कार सिर्फ पेट्रोल या डीजल ही नहीं जलाती बल्कि वो आपके पड़ोसियों और रिश्तेदारों के दिल भी जलाती है और अगर बात दुनिया की सबसे महंगी कारों में से किसी एक की लेने की हो तो खुद ही सोच लीजिये कि आप कितने लोगों का खून जलाने जा रहे हैं। इसके लिए बस एक छोटी सी शर्त है कि आपके पास कम से कम उसी कार के वजन के बराबर रुपैये होने चाहिए।
आज कारें सिर्फ सफर का साधन नहीं रह गईं हैं बल्कि अब ये आपके स्टेटस और सोसाइटी में आपकी धमक को दिखाने का एक जरिया भी हो गईं हैं पूरी दुनिया के अमीरों में सबसे महंगी कार अपने पास रखने की एक होड़ सी मची है इसके कारण अब नई नई बहुत कमाल की टेक्नोलॉजी वाली सुपर कारें,कार कंपनियों द्वारा बहुत जल्दी जल्दी बाजार में उतारी जा रहीं हैं महंगी कारों का बाजार बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। आइये आपको ले चलते हैं दुनिया की कुछ चुनिंदा और सबसे महंगी कारों के सफर पे:-
8. Koenigsegg Regera
लगभग 1.9 मिलियन डॉलर की कीमत वाली यह कार 5 लीटर ट्विन टर्बो V8 के शक्तिशाली इंजन द्वारा 1100 हॉर्स पावर की ताकत पैदा करती है। इसकी कीमत ग्राहक द्वारा मांगी गई अतिरिक्त फीचर्स के कारण बढ़ भी सकती है यह कंपनी कार खरीदने वाले के अनुसार इसे थोड़ा बहुत मोडिफाई भी करती है। अपने Koenigsegg Direct Drive system के कारण यह कार बहुत ही यूनिक है।
7.Ferrari LaFerrari Aperta
पिछले साल पेरिस के ऑटो शो में सबसे पहले नजर आने वाली यह कार 2.2 मिलियन डॉलर की कीमत रखती है। इसकी टॉप स्पीड 217 मील प्रति घण्टा है और यह 0 से 60 की स्पीड सिर्फ दो सेकंड में पकड़ लेती है। 6.3 लीटर इंजन,1000 हॉर्स पावर की ताकत,और HY-KERS काइनेटिक एनर्जी रिकैप्चर सिस्टम वाली यह खुली छत वाली एक बेमिसाल कार है।
6.Bugatti Chiron
2.6 मिलियन डॉलर की भारी भरकम कीमत वाली ये कार दुनिया की सबसे ज्यादा ताकत पैदा करने वाली और तेज कारों में से एक है। 8.0 लीटर इंजन से 1500 हॉर्स पावर पे दौड़ने वाली ये कार अपने नाम और और हैंडमेड अटेलियर के कारण बेशकीमती कारों में से एक है।
5. Pagani Huayra BC
Pagani द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे महंगी इस कार की कीमत 2.8 मिलियन डॉलर है। 6.0 लीटर V 12 बाई टर्बो इंजन से 790 हॉर्सपावर की ताकत वाली यह कार अपनी यूनिक डिजाइन के लिए फेमस है।
4. Aston Martin Valkyrie
6.5 लीटर इंजन और 1000 हार्स पॉवर वाली इस कार की कीमत है 3 मिलियन डॉलर। किसी अमेरिकन फ़िल्म की फैंटेसी कार के लुक जैसी यह कार सबके आकर्षण का केंद्र बनी रहती है।
3.Lamborghini Veneno Roadster
Venono Roadster, Lamborghini कंपनी की बनाई सबसे महंगी कार है इसकी कीमत 3.3 मिलियन डॉलर है। ऊपर से खुली यह दो सीटर कार (जी हाँ 3.3 मिलियन डॉलर के बाद भी छत नहीं और दो ही सीटें) सात स्पीड गियर वाली ऑटोमैटिक कार है। इसका वजन करीब 3285 पाउंड है।
2. Lykan HyperSport
W मोटर्स की बनाई यह कार अरब की पहली सुपर कार है इसकी कीमत 3.4 मिलियन डॉलर है। इसकी हेड लाइट में टिटेनियम LED ब्लेड्स में 240 हीरे लगे होते हैं जो कि 15-15 कैरेट के होते हैं।
1. McLaren P1 LM
2017 की दुनिया की सबसे महंगी इस कार की कीमत है 3.7 मिलियन डॉलर। गोल्ड प्लेटिंग वाले 3.8 लीटर ट्विन टर्बो इंजन से 1000 हॉर्स पावर पैदा करने वाली यह कार तीन इलेक्ट्रिक मोटर पे दौड़ती है। यह वास्तव में एक सुपर कार है और बहुत महंगी भी है।
तो ये रहीं अब तक की सबसे महंगी कारें,पर सुपर कारों के बढ़ते बाज़ार में रोज नई कारें उतर रहीं हैं क्या पता जब तक आप ये आर्टिकल पढ़े कोई और नई कार मार्केट में आ चुकी हो जो इनसे भी महंगी हो और तेज भी हो।