top of page
  • Google+ Social Icon
  • Twitter Social Icon
  • LinkedIn Social Icon
  • Facebook Social Icon

Doorstep Car Service And Maintenance


Nothing is better than going home to family and eating good food and relaxing.

क्या आप अपना अगला संडे कार वर्कशॉप में बिताने वाले हैं? अगर हाँ तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए!


इस भागदौड़ भरी लाइफ में अगर छुट्टी का एक दिन मिले और वो भी आपकी कार की सर्विस कराने में निकल जाए तो इससे बुरा और क्या हो सकता है पर अब आपको अपनी बेशकीमती छुट्टी अपनी कार के रख रखाव पे खर्च करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।


Crossroads लेकर आए हैं आपके लिए अपनी अनोखी doorstep service अब आप अपनी कार की सर्विस अपने घर पे किसी भी दिन करा सकते हैं वो भी अपने मनचाहे समय पे, Crossroads के कुशल और अनुभवी मैकेनिक से अपनी आँखों के सामने अपनी प्यारी कार की सर्विस कराइये और वो भी अपने घर के सारे कम्फर्ट के साथ! है न कमाल की बात! अब न आपको वर्कशॉप में जाकर घंटो लाइन में लगने की जरूरत है और न ही किसी मैकेनिक के पीछे पीछे दौड़ने की जरूरत है और इतना ही नहीं ये सारी सुविधा आप बहुत ही अफोर्डबले प्राइस पे अपने घर पे पाते हैं। एक फोन कॉल के द्वारा आप अपनी कार सर्विस बुक करवा सकते हैं।

Crossroads auto solutions की एक जानी मानी और भरोसेमंद कंपनी है जिसके पास शिक्षित और अनुभवी कर्मचारियों/मैकेनिकों की एक बड़ी टीम है जिन्हें आपकी सेवा करने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है।Crossroads इंटरनेशल पैटर्न पे आधारित 20 पॉइंट चेक सर्विस जिसमें सभी इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल जनरल कार हेल्थ चेकअप शामिल हैं आपको प्रदान करती है जैसे टायर प्रेशर,ब्रेक फ्लूड,पैड्स,पावर स्टीयरिंग बेल्ट,पम्प, फ्लूड्स चेक, ए सी हेल्थ चेकअप, क्लच,गेयर,इंजन चेकअप बाहरी और भीतरी कार की कलीनिंग और वाशिंग,और भी बहुत कुछ जो सामान्य तौर पे आपको वर्कशॉप में बेहद ऊँची कीमतों में प्राप्त होती हैं वो सेवाएं यहाँ हमारे पैकेज में बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं। इसी के साथ पूरा इंजन ऑयल (ब्रांडेड) बिना किसी अतिरिक्त कीमत के बदला जाता है वो भी आपकी आँखों के सामने, साथ ही कूलेंट और ब्रेक ऑयल,गेयर ऑयल का टॉप अप भी निःशुल्क किया जाता है।


मात्र 299 में जी हाँ सिर्फ 299 रुपैये में आप ये अनोखी doorstep car service की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं और मात्र 2499 में जी हाँ सिर्फ 2499 रुपैये में आप ये अनोखी doorstep car service की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं और वो भी पूरे एक साल के लिए। भारत में किसी विश्वस्तरीय ब्रांड द्वारा प्रदान किए जाने वाली ये सुविधा अपने आप में बहुत ही अनोखी भरोसेमंद और इतनी कम कीमत पे मिलने वाली अपने तरह की पहली सुविधा है।

आपकी कार संबंधी सारी प्रॉबलम्स के सॉल्यूशनस बस एक फोन कॉल की दूरी पे हैं! तो इस टोटल वैल्यू फ़ॉर मनी ऑफर को अपने हाथ से बिल्कुल भी न जाने दें!

अधिक जानकारी के लिए या हमारे अन्य कम वैल्यू के ऑफर जानने के लिए आप हमारी नीचे लिखी

24X 7 phone helpline पे संपर्क कर सकते हैं या हमें मेल कर सकते हैं।

Please Visit:-

Cross Roads India Assistance Pvt. Ltd.

H.O : X -1, Okhla Industrial Area, Phase II, New Delhi - 110020

care@crossroadshelpline.com

Delhi NCR : 011-47090909

Toll Free: 1800 419 0199,

コメント


RECENT POST
  • Grey Google+ Icon
  • Grey Twitter Icon
  • Grey LinkedIn Icon
  • Grey Facebook Icon
bottom of page